स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में पचास मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में गुरुवार को 451.4 स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। यूक्रेन के सेरही ने दूसरे पायदान पर रहकर चांदी पर कब्जा किया। वहीं, चीन के यूकुन लियू ने 463.6 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। यह मुकाबला फ्रांस में पेरिस के चेटेउरौक्स शूटिंग रेंज में खेला गया। पेरिस ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत का यह तीसरा पदक है। स्वप्निल से पहले मनु भाकर ने महिलाओं की दस मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था। वहीं, मनु ने सरबजोत के साथ मिलकर दस मीटर एअर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में भी कांस्य अपने नाम किया था। स्वप्निल महिला या पुरुषों की पचास मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं। राइफल थ्री पोजिशन में निशानेबाज तीन पोजिशन में निशाना लगाता है। इनमें ‘नीलिंग’ यानी घुटने के बल बैठकर, ‘प्रोन’ यानी पेट के बल लेटकर और ‘स्टैंडिंग’ यानी खड़े खड़े शाट लगाया जाता है। स्वप्निल नीलिंग और प्रोन तक पीछे चल रहे थे। हालांकि, स्टैंडिंग पोजिशन में स्वप्निल ने गजब की वापसी किया और पदक अपने नाम किया। पिछली बार भारतीय निशानेबाज लंदन ओलंपिक 50 मीटर राइफल में फाइनल में पहुंचा था, जब जयदीप करमाकर 50 मीटर राइफल प्रोन में चौथे स्थान पर रहे थे। अब यह स्पर्धा ओलंपिक में नहीं है। स्वप्निल ने नीलिंग पोजिशन में 153.3 का स्कोर बनाया था। इसके बाद प्रोन पोजिशन में उनका कुल स्कोर 310.1 रहा। नीलिंग और प्रोन पोजिशन के बाद स्टैंडिंग पोजिशन में दो शाट के बाद ‘खिलाड़ियों को खेल से बाहर करने वाला’ (एलिमिनेशन राउंड) चरण शुरू हुआ। नीलिंग चरण में स्वप्निल छठे स्थान और प्रोन पोजिशन के बाद भी पांचवें स्थान पर रहे थे। हालांकि, जैसे ही एलिमिनेशन चरण की शुरुआत हुई, स्वप्निल पहले पांचवें और फिर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। इस चरण में स्वप्निल तीसरे स्थान पर रहे। वह दूसरे स्थान पर रहे शूटर यूक्रेन के सेरही से 5 अंक पीछे रह गए और रजत से चूक गए।