राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा अरविंद केजरीवाल के पुराने आवास को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट के बाद भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्वाति मालीवाल ने अपनी पोस्ट में बताया कि केजरीवाल के आवास में मौजूद अत्याधुनिक सुविधाओं की सूची साझा की, जिसमें 5.6 करोड़ रुपए के रिमोट वाले पर्दे, 1 करोड़ की रेलिंग, 70 लाख के स्वचालित दरवाजे, 65 लाख का टीवी, 30 लाख की रिमोट नियंत्रित लाइट, 12-12 लाख की शौचालय सीटें (जो गायब बताई जा रही हैं), 9 लाख का फ्रिज, 4 लाख की मसाज कुर्सी आदि शामिल हैं।
स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा कि जिस व्यक्ति ने इस आलीशान महल का निर्माण किया, उसने शीला दीक्षित के घर में लगे 10 एसी के लिए पूछा था, “कौन भरता है इस सब का बिल?” उन्होंने कहा कि यह सोचकर ही कलेजा कांप उठता है कि जब दिल्ली की 40% जनता झुग्गियों में रहती है, तो कोई मुख्यमंत्री ऐसे शानदार घर में कैसे रह सकता है।
इस मामले पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता की मेहनत की कमाई अपने ‘शीश महल’ की सजावट पर खर्च की है, जो किसी भी सात सितारा होटल को मात दे रहा है। गुप्ता ने यह भी कहा कि 153 करोड़ का राजमहल बनाने और उसमें 9 साल बिताने वाले केजरीवाल आज भी अपने आपको आम आदमी बताने में संकोच नहीं करते हैं।
भाजपा के नेताओं की इस प्रकार की टिप्पणियों से स्पष्ट है कि वे केजरीवाल की जीवनशैली और राजनीतिक चरित्र पर सवाल उठाने में पीछे नहीं हट रहे हैं।