ओमान में आतंकी का हमला, एक भारतीय समेत छह लोगों की मौत

ओमान की राजधानी मस्कट में स्थित एक शिया मस्जिद के पास आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के हमले में एक भारतीय नागरिक सहित छह लोगों की जान चली गई। इस घटना में 28 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन भारतीय हैं।

आतंकियों ने सोमवार रात को गोलीबारी कर इस हमले को अंजाम दिया। मृतकों में एक पुलिसकर्मी और चार पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं। मस्कट स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि ओमान के विदेश मंत्रालय ने सूचित किया है कि इस हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत हुई है, जिसकी पहचान बाशा जान अली हुसैन के रूप में हुई है।

इस हमले में तीन अन्य भारतीय नागरिक घायल हुए हैं। भारतीय दूतावास ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और कहा है कि उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। भारतीय राजदूत अमित नारंग ने मृतक बाशा जान अली के बेटे तौसीफ अब्बास से बातचीत की है। इसके अलावा, दूतावास के अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती तीनों घायल भारतीय नागरिकों से भी मुलाकात की है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह आतंकी हमला अल-वादी अल-कबीर इलाके में शिया समुदाय की इमाम अली मस्जिद के पास किया गया था।

News by Hindi Patrika