गाड़ी में लोड था 206 किलो गांजा, पुलिस को देख तेजी से भागने लगा, दुर्घटनाग्रस्त

नगड़ी थाना की पुलिस ने छापेमारी के दौरान करीब एक करोड़ रुपये कीमत के 206 किलोग्राम गांजा के साथ स्कॉर्पियो (ओडी 14 एए-8257) के चालक सज्जाद अंसारी (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. वह लोहरदगा के न्यू आजाद बस्ती का रहने वाला है. पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो भी जब्त कर लिया है. जबकि स्कॉर्पियो को स्कॉट कर रहे एक क्रेटा गाड़ी (जेएच 01 डीटी-3206) में सवार शमशेर अंसारी, अफसर अंसारी और जैलो उर्फ तौफिक भाग निकले. यह जानकारी शनिवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. एसएसपी ने बताया कि पांच जुलाई की रात लोहरदगा पुलिस से इस बात की सूचना मिली कि गांजा सप्लायर एक स्कॉर्पियो वाहन से गांजा लेकर रांची आ रहा है. इसी सूचना पर डीएसपी मुख्यालय-02 अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम गठन किया गया. इसके बाद पुलिस जब नगड़ी-गुमला मुख्य सड़क पर स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंची, तब गुमला की ओर से आ रहे एक स्कॉर्पियो वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी का चालक रुकने की बजाय तेज रफ्तार में गाड़ी भगाने लगा. इसके बाद पुलिस बल ने गाड़ी का पीछा किया. इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन नारो बाजार के निर्माणाधीन पुल के पास एक दूसरी वाहन से टकरा गया. जिस कारण स्कार्पियो आगे से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक ने गाड़ी रोक दिया. इसके बाद पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ लिया. पुलिस ने भागने वाले आरोपियों और क्रेटा गाड़ी के मालिक को केस में आरोपी बनाया है. सज्जाद अंसारी ने पुलिस को बताया कि उसे गांजा को रांची में हाजी चौक के पास पहुंचाने की जिम्मेवारी दी गयी थी. लेकिन उसे यह नहीं पता कि हाजी चौक में यह गांजा किसे सप्लाई करना था. उसने बताया कि गांजा तस्करी करने वाले प्रति 100 किलोमीटर में ड्राइवर को बदल देते हैं. सज्जाद ने बताया कि इस काम में चालक को अधिक पैसे मिलते हैं

Leave a Comment