महिला ने 10वीं मंजिल से छलांग लगाकर दी जान
Published on June 25, 2024 by Vivek Kumar
इंदौर, 24 जून: मध्यप्रदेश के इंदौर में अवसाद से जूझ रही 38 वर्षीय आइटी पेशेवर ने सोमवार को एक बहुमंजिला इमारत की 10वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) क्षेत्र की एक नामी कंपनी में बतौर प्रबंधक काम करने वाली सुरभि जैन ने एक बहुमंजिला इमारत की 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। सुरभि अपने दफ्तर से सीधे बहुमंजिला इमारत में पहुंचीं और लिफ्ट से 10वीं मंजिल पर पहुंचकर छलांग लगा दी। आइटी पेशेवर इस इमारत से करीब तीन किमी दूर स्थित अनूप नगर में पिता के साथ रहती थी। सुरभि के पिता ने हमें बताया कि 2015 में विवाह के साल भर के भीतर ही उनकी बेटी का तलाक हो गया था और इसके बाद से वह अवसाद से जूझ रही थी।' आत्महत्या से पहले सुरभि ने हालांकि कोई पत्र नहीं छोड़ा है, लेकिन अपने मोबाइल में पिता के नाम एक संक्षिप्त संदेश छोड़कर उनसे माफी जरूर मांगी है।
Categories: राज्य समाचार मध्य प्रदेश