गर्भवती का शव व दो बच्चों को जिंदा नदी में फेंकने के दो आरोपी गिरफ्तार
Published on July 23, 2024 by Vivek Kumar

पुणे में एक महिला के शव और उसके दो बच्चों को जिंदा इंद्रायणी नदी में फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। पिंपरी चिंचवाड़ थाने के अधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिला की उस समय मौत हो गई थी जब उसके प्रेमी और मुख्य आरोपी गजेंद्र दगड़खैरे ने उसे गर्भपात के लिए मुंबई के निकट ठाणे भेजा था। अधिकारी ने बताया कि नौ जुलाई को वापस आते समय दगड़खैरे और उसके साथी रविकांत गायकवाड़ ने महिला के शव को तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी में फेंक दिया। जब उसके दो और पांच साल के बच्चे रोने लगे तो दोनों ने उन्हें भी नदी में फेंक दिया।
महिला अपने पति से अलग हो गई थी और दगड़खैरे से उसके शारीरिक संबंध थे।