
सुकमा में नक्सलियों के IED धमाके में दो सीआरपीएफ जवान शहीद
Published on June 23, 2024 by Vivek Kumar
सुकमा, छत्तीसगढ़ - रविवार को सुकमा जिले के तिम्मापुरम गांव के पास नक्सलियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) धमाके में दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शहीद हो गए। धमाका दोपहर 3 बजे सिल्गर और टेकलगुडेम कैंप के बीच हुआ, जो रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर है।
सीआरपीएफ की कोबरा (Commando Battalion for Resolute Action) 201 बटालियन के जवान एक नियमित गश्त पर थे और सड़क खोलने वाली पार्टी का हिस्सा थे। वे सिल्गर से टेकलगुडेम कैंप्स की ओर जा रहे थे, जब उनका ट्रक और बाइक आईईडी धमाके की चपेट में आ गए।
शहीद जवानों की पहचान कांस्टेबल शैलेन्द्र (29) और वाहन चालक विष्णु आर (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जवानों के शवों को घटनास्थल से निकाला जा रहा है और क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल महीने में भी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 15 से अधिक नक्सली, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं, मारे गए थे।


Categories: राष्ट्रीय समाचार छत्तीसगढ़