Hindi Patrika

यूको बैंक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 319 करोड़ का लाभांश चेक सौंपा

Published on July 20, 2024 by Vivek Kumar

यूको बैंक ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 2023-24 के लिए 319 करोड़ रुपए का लाभांश चेक प्रदान किया। चेक बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ अश्विनी कुमार, कार्यकारी निदेशक राजेंद्र कुमार साबू और विजय एन कांबले ने सौंपा। कोलकाता स्थित यूको बैंक में भारत सरकार की 95.39 फीसद हिस्सेदारी है। बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अंकित मूल्य का 2.80 फीसद लाभांश घोषित किया है। यह लाभांश भुगतान बैंक के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और अपने निवेशकों को पुरस्कृत करने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक का शुद्ध लाभ 1654 करोड़ रुपए रहा और कुल कारोबार में साल-दर- साल आधार पर 9.50 फीसद की वृद्धि हुई।

Categories: राज्य समाचार पश्चिम बंगाल