अक्टूबर में उत्तराखंड में लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून
Published on July 13, 2024 by
Vivek Kumar

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून अक्टूबर में व्यापक रूप से लागू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शुक्रवार को हरिद्वार में कांवड़ मेला लिए आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में हमारा यह वायदा था, यह हमारा संकल्प था कि नई सरकार के गठन होते ही हम सबसे पहले देवभूमि के अंदर समान नागरिक संहिता विधेयक लाएंगे उसके लिए काम करेंगे और देवभूमि की देव तुल्य जनता से जो हमने वायदा किया था वह वायदा हमारा पूरा हुआ है। इस दिशा में हमने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। विधानसभा में समान नागरिक संहिता बिल पास करवाने के बाद इस विधेयक को राष्ट्रपति से मंजूरी मिली और अब यह है लागू करने की दिशा में राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।