यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की हाईस्कूल सुधार/पूरक एवं इंटरमीडिएट पूरक परीक्षा 20 जुलाई को कराई जाएगी। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह आठ से 11:15 बजे तथा इंटरमीडिएट की दोपहर दो से शाम 5:15 बजे की पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में में कुल 44,357 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जनपद मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा कराएंगे। बोर्ड सचिव ने कहा है कि परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल अथवा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केंद्रों पर वायस रिकार्डर वाले सीसीटीवी कैमरे के साथ ही राउटर परीक्षा के दौरान क्रियाशील रखे जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रश्नपत्रों के रखरखाव की व्यवस्था परीक्षा केंद्रों पर मुख्य परीक्षा की तरह ही तय स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। प्रश्नपत्रों को डबल लाक युक्त अलमारी में रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम की भी वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी से देख रेख की जाएगी। प्रधानाचार्य हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन के विषयवार अंकों की सूची को तथा इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा के प्राप्तांकों से संबंधित ओएमआर शीट परीक्षकगण क्षेत्रीय कार्यालयों में 19 जुलाई तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे।