नोएडा में हुई एक जांच के तहत, मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया की करीब 55 लाख रुपये की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर लिया है। इनमें बिजनौर जिले में स्थित 3 एकड़ कृषि भूमि भी शामिल है, जिसे फाजिलपुरिया ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। इसके अलावा, दोनों के बैंक खातों में जमा लगभग 3 लाख रुपये भी ईडी द्वारा सील कर दिए गए हैं।
ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि फाजिलपुरिया के लोकप्रिय गाने ’32 बोर’ से यू-ट्यूब पर 52 लाख रुपये की आय हुई थी, जिसके बाद संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। साथ ही, चंडीगढ़ की स्काई डिजिटल कंपनी के बैंक खाते में मौजूद करीब 2 लाख रुपये भी ईडी ने जब्त किए हैं। इससे पहले, ईडी ने एल्विश यादव और फाजिलपुरिया को अपने कार्यालय में बुलाकर पूछताछ भी की थी। ईडी के अधिकारी अब दोनों की अन्य संपत्तियों का भी पता लगाने में जुटे हैं।
इस मामले ने दोनों कलाकारों के फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी है, जबकि कानूनी कार्रवाई का दायरा बढ़ता जा रहा है।