Hindi Patrika

यूपी कबड्डी लीग का आगाज 11 जुलाई से नोएडा स्टेडियम में होगा

Published on July 11, 2024 by Vivek Kumar

  यूपी कबड्डी लीग का आगाज गुरुवार से नोएडा स्टेडियम में होगा। इसमें प्रदेश की आठ टीमें अपना दमखम दिखाएंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे। यूपी कबड्डी लीग के आयोजकों ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि यूपी कबड्डी लीग 25 जुलाई तक चलेगी और सभी मैच नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन ने बताया कि लीग में हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीमें नोएडा पहुंच चुकी हैं। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी हैं। पहला मैच 11 जुलाई को यमुना योद्धा और लखनऊ लायंस के बीच शाम 5 बजे से शुरू होगा। लीग में अर्जुन देशवाल, विनय तेवतिया और साहुल कुमार जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जाने-माने खिलाड़ी राहुल चौधरी यूपीकेएल के खेल राजदूत हैं। द ग्रेट खली भी यूपीकेएल का सहयोग कर रहे हैं। यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन ने बताया कि लीग में हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीमें नोएडा पहुंच चुकी हैं।

Categories: खेल समाचार