
अमेरिका-रूस ने गेर्शकोविच और व्हेलन के साथ बंदियों की बड़ी अदला-बदली की
Published on August 2, 2024 by Vivek Kumar
[caption id="attachment_8549" align="alignnone" width="596"]
US-Russia complete major prisoner swap with Gershkovitch and Whelan[/caption]
अमेरिका और रूस ने सोवियत संघ के इतिहास के बाद गुरुवार को बंदियों की सबसे बड़ी अदला-बदली पूरी की। इस समझौते के तहत, मास्को ने वाल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच और मिशिगन के कॉर्पोरेट सुरक्षा कार्यकारी पाल व्हेलन को रिहा करने का फैसला किया। तुर्किये के एक अधिकारी ने बताया कि इस अदला-बदली की प्रक्रिया वहीं पूरी हुई। उन्होंने कहा कि इस समझौते के तहत दोनों देशों के लगभग दो दर्जन कैदियों को रिहा किया जाएगा। अमेरिका को अपने नागरिकों की रिहाई के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है।

Categories: अंतरराष्ट्रीय समाचार