जान गंवाने वाली तीन विद्यार्थियों (दो छात्रा और एक छात्र) के लिए न्याय की मांग को लेकर ओल्ड राजेंद्र नगर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले कई छात्र धरना दे रहे हैं। इन छात्रों में शामिल राहुल शर्मा ने कहा कि हमें अब ऐसी घटना दोबारा होने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। उत्तर प्रदेश के रहने वाले शर्मा उन सैकड़ों छात्रों में शामिल हैं जो कोचिंग सेंटर के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। शर्मा ने कहा कि अगर हम इस घटना की अनदेखी करेंगे तो और भी छात्र मारे जाएंगे। हमें अपने साथी छात्रों के लिए न्याय नहीं मिलेगा। अगर हम अभी अपने अधिकारों के लिए नहीं लड़ेंगे तो भविष्य में देश की सेवा कैसे कर पाएंगे? यह अधिकारियों की लापरवाही है। एक अन्य प्रदर्शनकारी छात्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि एमसीडी सबसे बड़ा दोषी है। जब भी बारिश होती है तो सड़कों पर पानी भर जाता है और ऐसे में खुले हुए गटर में गिरने या बिजली का झटका लगने से मौत का खतरा रहता है। कुछ भी हो सकता है। ओल्ड राजेंद्र नगर के पास पटेल नगर इलाके में 22 जुलाई को भारी बारिश के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले 26 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी।