
महाराष्ट्र : जंजीर से बंधी मिली महिला, पासपोर्ट की छायाप्रति, दस्तावेज बरामद
Published on July 30, 2024 by Vivek Kumar
[caption id="attachment_7940" align="alignnone" width="1280"]
A 50-year-old woman, Lalita Kayi, was found chained to a tree in Maharashtra's Sindhudurg district[/caption]
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक जंगल में 50 वर्षीय महिला लोहे की जंजीर से पेड़ से बंधी मिली। उसके पास से अमेरिकी पासपोर्ट की छायाप्रति के साथ-साथ तमिलनाडु के पते वाला आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शनिवार शाम को मुंबई से करीब 450 किलोमीटर दूर सोनुरली गांव में एक चरवाहे ने महिला की चीखने की आवाज सुनी और उसे जंजीरों में जकड़ा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि महिला को सावंतवाड़ी (राज्य के कोंकण क्षेत्र में) और फिर सिंधुदुर्ग के ओरोस के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मानसिक और स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए, उसे बेहतर उपचार के लिए गोवा मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। उसका उपचार करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि महिला मानसिक समस्याओं से ग्रस्त है। हमें उसके पास से मेडिकल पर्चा मिला है। महिला फिलहाल खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि महिला के पास बरामद आधार कार्ड बरामद किया गया है जिस पर तमिलनाडु का पता है, उसके पास से हमें उसके अमेरिकी पासपोर्ट का फोटोकापी भी मिला है। उसका वीजा समाप्त हो चुका है। महिला की पहचान तमिलनाडु की रहने वाली ललिता काई के तौर पर हुई है। हमलोग इन सभी दस्तावेजों का सत्यापन करवा रहे हैं, ताकि उसकी राष्ट्रीयता का पता लगाया जाए।

Categories: राज्य समाचार महाराष्ट्र