नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से 100 लोगों की मौत, 50 घायल
Published on October 17, 2024 by Vivek Kumar
पश्चिमोत्तर नाइजीरिया में एक पेट्रोल टैंकर के पलट जाने और उसमें विस्फोट होने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई तथा 50 अन्य घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब वाहन के पलटने के बाद दर्जनों लोग ईंधन लेने के लिए उसकी ओर दौड़े थे। आपातकालीन सेवाओं की तरफ से बुधवार को यह जानकारी दी गयी। स्थानीय पुलिस प्रवक्ता लान एडम ने बताया कि यह विस्फोट मध्य रात्रि के बाद जिगावा राज्य के माजिया नगर में हुआ, जब राजमार्ग पर टैंकर चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। जिगावा राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजंसी के प्रमुख डा हारुना मैरिगा ने 'एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि 97 लोग घटनास्थल पर ही जलकर राख हो गए, जबकि आठ अन्य की अस्पताल में मौत हो गई।
Categories: अंतरराष्ट्रीय समाचार