एटकिंसन के 7 विकेट से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 121 रन पर समेटा

लंदन. पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के सात विकेट से इंग्लैंड ने बुधवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज को पहली पारी में 121 रन पर समेट दिया. इंग्लैंड ने इसके जवाब में चाय तक एक विकेट पर 30 रन बना लिये हैं. चाय के समय सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली 24, जबकि ओली पोप एक रन बनाकर क्रीज पर थे. इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज से 91 रन पीछे जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं. मेजबान टीम ने एकमात्र विकेट बेन डकेट (03) का गंवाया जिन्होंने जेडन सील्स की गेंद पर विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा को कैच थमाया. इससे पहले एटकिंसन ने टेस्ट पदार्पण करते हुए सात विकेट चटकाये, जिससे वेस्टइंडीज की टीम 41.4 ओवर में पवेलियन लौट गयी. एंडरसन, वोक्स और स्टोक्स ने भी एक-एक विकेट चटकाया.

News by Hindi Patrika