Hindi Patrika

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए त्रासदी है केंद्र सरकार : खरगे

Published on July 9, 2024 by Vivek Kumar

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को जम्मू कश्मीर में सैनिकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इस केंद्रशासित प्रदेश में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक त्रासदी बनी हुई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सेना पर ये कायरतापूर्ण हमले अत्यधिक निंदनीय हैं। एक महीने के अंदर पांचवां आतंकी हमला देश की सुरक्षा और हमारे जवानों के जीवन पर भयंकर आघात है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे आतंकी हमलों का हल कठोर कार्रवाई से होगा, न कि खोखले भाषणों और झूठे वादों से। खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, 'जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में हमारे चार बहादुर जवानों की शहादत पर गहरा दुख हुआ। 6 जवान घायल भी हैं।' उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक महीने में यह पांचवां आतंकी हमला है। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि जवानों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम अपने बहादुर जवानों के साहस और वीरता को सलाम करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति गिरावट की ओर है। किसी भी तरह की लीपापोती, फर्जी दावे, खोखली डींगें हांकना और छाती पीटना इस तथ्य को नहीं मिटा सकता कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक त्रासदी बनी हुई है। खरगे ने कहा कि जब 'पीआर' एकमात्र उद्देश्य बन जाता है, तो शासन तंत्र एक दुर्घटना बन जाता है।
खरगे ने एक्स पर कहा, 'हम सेना पर हुए इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।'

Categories: राष्ट्रीय समाचार