ईरान की खदान में विस्फोट, सभी श्रमिकों की मौत

तेहरान: ईरान ने मंगलवार को कहा कि देश के पूर्वी भाग में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में फंसे शेष श्रमिकों की भी संभवतः मौत हो गई होगी, जिससे इस घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 49 हो गई है। प्रांतीय आपातकालीन अधिकारी मोहम्मद अली अखौंदी ने तबास स्थित खदान में जान गंवाने वाले खनिकों की अद्यतन संख्या की जानकारी दी। शनिवार को राजधानी तेहरान से लगभग 540 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व स्थित तबास स्थित कोयला खदान में मीथेन गैस रिसाव के कारण विस्फोट हो जाने के बाद से खदान के अंदर मौजूद खनिकों की संख्या अलग-अलग बताई जा रही थी।

News by Hindi Patrika