Hindi Patrika

ICC T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से हराया

Published on June 28, 2024 by Vivek Kumar

टरूबा, 27 जून (एजेंसी): गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और उसके बाद रीजा हेंड्रिक्स (नाबाद 29) तथा कप्तान एडन मारक्रम (नाबाद 23) की शानदार पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका टी-20 विश्वकप के पहले सैमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में पहुंच गई है। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेल गए सैमीफाइनल में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसका कोई भी बल्लेबाजी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका। केवल अजमतउल्लाह उमरजेई ने सर्वाधिक 10 रन बनाए। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान की पूरी टीम को 11.5 ओवर में 56 रन पर समेट दिया। यह टी-20 विश्वकप सैमीफाइनल मैच में ऑल आऊट होने का किसी टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्क यानसन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और एनरिक नार्किये ने 2-2 बल्लेबाजों को आऊट किया। 57 रनों के छोटे लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवर में एक विकेट पर 60 रन बनाकर नौ विकेट से जीत लिया। इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका फजलहक फारुकी ने क्विंटन डी कॉक को बोल्ड कर दिया। क्विंटन डी कॉक ने 5 रन बनाए। रीजा हेंड्रिक्स ने 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 29 तथा कप्तान एडन मारक्रम ने 21 गेदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 23 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर फजलहक फारूकी को एक विकेट मिला।

Categories: खेल समाचार T20 वर्ल्ड कप 2024