सुकमा जिले में नक्सलियों का हमला सुरक्षाबल के ट्रक को विस्फोटक से उड़ाया, दो जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जवानों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने सुकमा जिले में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने एक ट्रक को ‘परिष्कृत विस्फोटक यंत्र’ (आइईडी) से उड़ा दिया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की विशेष इकाई ‘कोबरा’ के दो जवान शहीद हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट राज्य की राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर दूर सुरक्षा बलों के सिलगेर और ‘टेकलगुडेम शिविरों के बीच टिम्मापुरम गांव के पास अपराह्व करीब तीन बजे किया गया।

“कमांडो बटालियन फार रेजोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) की 207वीं इकाई के एक अग्रिम दल ने ‘टेकलगुडेम की ओर सड़क सुरक्षा ड्यूटी के तहत ‘जगरगुंडा पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत सिलगेर शिविर से गश्त शुरू की थी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी एक ट्रक और मोटरसाइकिल पर सवार थे। नक्सलियों ने ट्रक को निशाना बनाकर आइईडी धमाका किया, जिसमें कांस्टेबल शैलेंद्र (29) और वाहन चालक विष्णु (35) की जान चली गई।

धमाके की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं तथा जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले इसी साल जनवरी में छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुकमा व बीजापुर जिलों की सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए थे, जिनमें से दो कोबरा के कमांडो थे। पुलिस ने बताया था कि जवाबी गोलीबारी में छह नक्सली मारे गए थे। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवानों के शहीद पर शोक जताया है।

News by Hindi Patrika