Paytm से बाहर हुई जापान के साफ्टबैंक की निवेश शाखा साफ्टबैंक विजन फंड

जापान के साफ्टबैंक की निवेश शाखा साफ्टबैंक विजन फंड अप्रैल-जून तिमाही में करीब 15 करोड़ डालर का घाटा उठाकर पेटीएम से बाहर हो गई। साफ्टबैंक ने 2017 में पेटीएम ब्रांड की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में किस्तों में लगभग 1.5 अरब डालर का निवेश किया था। एक सूत्र ने कहा, “साफ्टबैंक ने 10-12 फीसद के नुकसान के साथ पेटीएम से अपना कारोबार समेट लिया है। कुल नुकसान करीब 15 करोड़ डालर है। साल 2021 में कंपनी के आईपीओ से पहले साफ्टबैंक के पास पेटीएम में 18.5 फीसद हिस्सेदारी थी।

Leave a Comment