टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में इतिहास रचने से बस एक कदम दूर रह गए। विदर्भ के खिलाफ मुकाबले में वह एक ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने से चूक गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर की पहली सेंचुरी दर्ज की।
बड़ौदा की ओर से खेलते हुए हार्दिक पंड्या ने महज 68 गेंदों में 100 रन पूरे किए। खास बात यह रही कि उन्होंने 66 रन से शतक तक का सफर सिर्फ 6 गेंदों में तय किया। यह कारनामा उन्होंने पारी के 39वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ रेखड़े के खिलाफ किया।
39वें ओवर में हार्दिक ने आक्रामक अंदाज़ दिखाते हुए लगातार 5 छक्के और 1 चौका लगाया और ओवर से कुल 34 रन बटोरे। हालांकि वह 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड नहीं बना सके, लेकिन उनकी यह पारी दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रही।
हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी में कुल 133 रन बनाए। वह 92 गेंदों में आउट हुए और इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के लगाए। उनकी पावर हिटिंग ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया।
बड़ौदा की टीम एक समय 71 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी और पूरी तरह दबाव में थी। ऐसे हालात में हार्दिक ने पहले भाई कृणाल पंड्या और फिर विष्णु सोलंकी के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला। कृणाल पंड्या ने 50 गेंदों में 23 रन बनाए, जबकि विष्णु सोलंकी ने 17 गेंदों में 26 रन जोड़े। एक छोर से दोनों बल्लेबाज टिके रहे, जबकि दूसरे छोर से हार्दिक निडर होकर विदर्भ के गेंदबाजों पर हमला करते रहे।