बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी लग्जरी लाइफ नहीं बल्कि अपने रेस्टोरेंट ‘बैस्टियन (Bastian)’ को लेकर सुर्खियों में हैं। मशहूर लेखिका और सोशलाइट शोभा डे ने हाल ही में बताया कि मुंबई के इस हाई-एंड रेस्टोरेंट में हर रात 2 से 3 करोड़ रुपये की कमाई होती है। उनका कहना है कि यह आंकड़ा सुनने में भले ही अविश्वसनीय लगे, लेकिन उन्होंने खुद यह सब देखा है।
शोभा डे ने बरखा दत्त के शो ‘Mojo Story’ में खुलासा करते हुए कहा कि मुंबई में लग्जरी और पैसा दोनों की भरमार है। उन्होंने कहा कि एक रेस्टोरेंट ऐसा है जिसका एक रात का टर्नओवर 2 से 3 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है। शोभा डे ने बताया कि जब उन्होंने इस बात की पुष्टि करने के लिए खुद वहां दौरा किया, तो यह देखकर हैरान रह गईं कि हर टेबल पर लाखों रुपये का बिल बनता है और जगह इतनी भीड़भाड़ रहती है कि सीट मिलना मुश्किल होता है।
शोभा डे ने कहा कि इस रेस्टोरेंट में रोज करीब 1400 ग्राहक आते हैं। दो शिफ्ट में डिनर की व्यवस्था होती है और हर शिफ्ट में करीब 700 लोग डिनर करते हैं। उन्होंने बताया कि यहां आने वाले लोग महंगी गाड़ियों जैसे लैंबोर्गिनी और एस्टन मार्टिन में पहुंचते हैं और प्रीमियम शराब ऑर्डर करते हैं। यह जगह अब मुंबई के अमीर तबके के लोगों की पहली पसंद बन चुकी है।
शिल्पा शेट्टी ने साल 2019 में ‘बैस्टियन’ ब्रांड के फाउंडर रंजीत बिंद्रा के साथ साझेदारी की थी। अब उनके पास इस ब्रांड में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वे भारत की सबसे बड़ी महिला रेस्टोरेंट मालिकों में से एक बन चुकी हैं। उनके रेस्टोरेंट मुंबई, गोवा और पुणे जैसे शहरों में भी मौजूद हैं, जहां लगातार सेलिब्रिटी और बिजनेस आइकन देखे जाते हैं।
हालांकि, शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा विवादों से भी दूर नहीं हैं। उन पर जुहू के एक बिजनेसमैन ने 60.48 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिल्पा और राज की विदेश यात्रा पर रोक लगा दी है और कोर्ट ने आदेश दिया है कि पहले बकाया रकम जमा करनी होगी।
सोशल मीडिया पर इस खुलासे के बाद चर्चा तेज हो गई है। लोग मज़ाक में कह रहे हैं कि शिल्पा का रेस्टोरेंट किसी कुबेर के खजाने से कम नहीं है। वहीं कई यूजर्स इसे भारत के लग्जरी रेस्टोरेंट सेक्टर की नई पहचान बता रहे हैं। शिल्पा शेट्टी ने न केवल फिल्मी दुनिया में नाम कमाया बल्कि अब बिजनेस वर्ल्ड में भी अपनी पहचान मजबूत कर ली है।