जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देने के लिए ये सुंदर शायरी, मैसेज, और कोट्स साझा करें:
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवाय
एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
गोकुल में है जिनका वास, गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
नन्द के घर आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।
कृष्ण जन्माष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार
’कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
बोलो राधे राधे श्री कृष्ण
कृष्ण जन्माष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
कृष्ण जन्माष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी
कृष्ण जन्माष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलकर बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास
कृष्ण जन्माष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
पग-पग वो चला आएगा,
खुशियां अपने साथ लाएगा,
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा
मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर
वह नंद लाल गोपाल है,
बंसी की धुन पर सब
दुख हरने वाला मुरली मनोहर आने वाला है
कृष्ण जन्माष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया
हैप्पी जन्माष्टमी
इन शुभकामनाओं और मैसेजों के साथ, जन्माष्टमी के इस खास दिन को और भी खास बनाएं। अपने प्रियजनों को खुशियों से भरपूर शुभकामनाएं भेजें और इस पावन अवसर का आनंद लें!
प्रातिक्रिया दे