मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप

दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की घटना के बाद बिहार में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में लिखा, ‘वीआइपी पार्टी के संरक्षक एवं बड़े भाई मुकेश सहनी के पिता की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की दुःखद खबर सुन स्तब्ध एवं मर्माहत हूं। शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।’ राजद नेता ने पोस्ट में लिखा, ‘प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है। निरंतर कह रहा हूं कि बिहार की डबल इंजन पावर्ड सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे, कैसे भी, किसी की भी हत्या कर सकते है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘राजग सरकार सच्चाई स्वीकारने की बजाय वही घिसा-पिटा बयान दोहराती रहती है कि सुशासन का राज है जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोग आपराधिक घटनाओं में अकाल मौत मारे जा रहे है। हम तो क्राइम बुलेटिन भी जारी करते हैं लेकिन अहंकारी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। टायर्ड नेता (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर इशारा) और रिटायर्ड अधिकारी प्रदेश की विधि व्यवस्था सम्भालेंगे तो यही हश्र होगा।’ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ‘सहनी से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि बिहार सरकार ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है तथा दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।’

Leave a Comment