India vs South Africa 1st ODI में Team India ने जबरदस्त शुरुआत की है। Ranchi के JSCA Stadium में खेले जा रहे इस मुकाबले में Rohit Sharma और Virat Kohli दोनों लय में नजर आए। Test Series में खराब प्रदर्शन के बाद Team India ने One-Day format में दमदार वापसी की है।
Live Update 1 – Virat Kohli का अर्धशतक पूरा
Virat Kohli ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में अपना Fifty पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 Six लगाए। Kohli का यह One-Day career का 76वां Half-Century है। उन्होंने South Africa के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा और रनगति तेजी से बढ़ाई।
Live Update 2 – Rohit Sharma भी लय में
Rohit Sharma शुरुआत से ही शानदार Timing के साथ खेले। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और Strike Rotation बेहतरीन रहा। Rohit स्थिर होकर बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे हैं।
Live Update 3 – India ने 100 रन पूरे किए
Team India ने बिना कोई विकेट गंवाए 100 रन पूरे किए। Run Rate 6.50 के आसपास है, जो बताता है कि India बड़े Target की ओर बढ़ रहा है।
Live Update 4 – Pitch पूरी तरह बल्लेबाजी के अनुकूल
Ranchi की Pitch बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो रही है। Ball अच्छी तरह Bat पर आ रही है और South Africa के Bowlers लगातार संघर्ष करते दिख रहे हैं।
Live Update 5 – Captaincy
इस Series में Shubman Gill आराम पर हैं, इसलिए टीम की Command KL Rahul के हाथों में है। Rohit और Kohli का अनुभव Team India के टॉप ऑर्डर को मजबूत बना रहा है।