भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो गया है। मैच से पहले टॉस के लिए भारतीय कप्तान केएल राहुल मैदान पर उतरे, लेकिन किस्मत इस बार भी साथ नहीं दे पाई। टीम इंडिया एक बार फिर टॉस हार गई।
इस टॉस हार के साथ भारत ने वनडे क्रिकेट में बेहद अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। टीम इंडिया लगातार 19वीं बार वनडे में टॉस हार चुकी है। आखिरी बार भारत ने नवंबर 2023 में विश्व कप के सेमीफाइनल में टॉस जीता था। उसके बाद से टीम की टॉस किस्मत लगातार खराब चल रही है।
2023 वर्ल्ड कप के बाद लगातार हार
2023 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में भारत टॉस हार गया था। उस मैच के बाद से टीम इंडिया ने वनडे में कोई भी टॉस नहीं जीता है। रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल और अब केएल राहुल—कप्तान बदलते रहे, लेकिन टॉस का नतीजा वही रहा।
KL Rahul ने बताई अपनी रणनीति
टॉस हारने के बाद केएल राहुल ने बताया कि अगर वह टॉस जीतते, तो पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। रांची में शाम के समय ओस का असर काफी रहता है, जिससे दूसरी पारी में गेंदबाजी मुश्किल हो जाती है। इसी वजह से राहुल पहले गेंदबाजी करना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि टीम ने इस मैच के लिए तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर शामिल किए हैं, ताकि पिच और परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया जा सके।
पहले वनडे के लिए भारत की Playing XI
यशस्वी जायसवाल
रोहित शर्मा
विराट कोहली
ऋतुराज गायकवाड़
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर)
वॉशिंगटन सुंदर
रवींद्र जाडेजा
कुलदीप यादव
हर्षित राणा
अर्शदीप सिंह
प्रसिद्ध कृष्णा