दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा विराट कोहली का जबरदस्त फॉर्म। तीनों मैचों में 60+ रन ठोकने वाले कोहली ने न सिर्फ अपनी लय वापस पाई, बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया। मैच के बाद विराट ने बताया कि आखिर क्यों हाल के दिनों में उनके लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले और रोहित शर्मा के साथ बैटिंग करने को लेकर भी दिल छू लेने वाली बात कही।
कोहली बोले—‘कमबैक का असली भरोसा लौटा’
विशाखापट्टनम में खेले गए आखिरी वनडे में भी विराट का बल्ला खूब चला। पोस्ट मैच सेरेमनी में उन्होंने कहा कि इस सीरीज में उनकी बल्लेबाजी उन्हें अंदर से बेहद संतोष देने वाली रही।
किंग कोहली बोले—
“सच कहूं तो मेरे लिए यह सीरीज बहुत खास रही। कई सालों बाद मैं खुद को इतनी आजादी से खेलता हुआ महसूस कर रहा था। जब मैं मिडिल ऑर्डर में इस तरह बल्लेबाजी करता हूं तो टीम को स्थिरता मिलती है और मुझे भी आत्मविश्वास बढ़ता है।”
लंबे-लंबे छक्कों का राज खुद बताया
कई मैचों में छक्कों की बरसात करने वाले विराट ने कहा कि इतने लंबे करियर में कभी-कभी खुद पर शक भी होता है, लेकिन यही दौर खिलाड़ी को मजबूत बनाता है।
विराट ने कहा—
“15–16 साल खेलने के बाद कई बार लगता है कि क्या मैं अब भी वही कर सकता हूं। लेकिन जब आप खुलकर खेलते हैं, तो पता चलता है कि आपके अंदर अभी भी कई लेवल अनलॉक होने बाकी हैं। मैं जानता हूं कि जब मैं फ्री होकर खेलूंगा तो छक्के अपने-आप निकलेंगे।”
रोहित शर्मा के साथ खेलने पर दिल जीतने वाली बात
विराट और रोहित—दोनों ही भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज, और टीम की नींव। कोहली ने कप्तान रोहित के साथ खेलने को लेकर कहा—
“हम दोनों इतने लंबे समय से साथ खेल रहे हैं। यह खुशी की बात है कि हम अभी भी टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे पा रहे हैं। ऐसी सीरीज में, जो 1-1 से बराबर हो, हम हमेशा कुछ खास करना चाहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि रांची में बनाया गया शतक उनके लिए बेहद खास रहा और यह सीरीज उन्हें लगातार बेहतर बनने की याद दिलाती है।
!