नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कम दृश्यता की वजह से कुल 148 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं, जबकि 150 से ज्यादा उड़ानें देरी से चलीं।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, रद्द की गई उड़ानों में 78 आने वाली और 70 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं। खराब मौसम के चलते दो फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।

धीरे-धीरे सुधर रही है स्थिति
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि अब दृश्यता में थोड़ा सुधार हो रहा है, लेकिन कुछ उड़ानों पर अभी भी असर बना रह सकता है। एयरपोर्ट स्टाफ यात्रियों की मदद के लिए टर्मिनल पर तैनात है।
यात्रियों को दी गई सलाह
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरा जारी है, जिससे उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। एयरलाइंस को यात्रियों को समय पर जानकारी देने, देरी होने पर मदद करने और जरूरत पड़ने पर टिकट रीबुक या रिफंड देने के निर्देश दिए गए हैं।
यात्रियों को हुई परेशानी
दिल्ली एयरपोर्ट से रोज़ाना करीब 1,300 उड़ानों का संचालन होता है। ऐसे में कोहरे की वजह से हजारों यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा और कई लोगों की यात्रा योजनाएं बिगड़ गईं।