रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। इस बार चर्चा फिल्म की कहानी से ज्यादा रणवीर के साथ कास्ट की गई 20 साल छोटी एक्ट्रेस को लेकर हो रही है। सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी उम्र के अंतर के बावजूद मेकर्स ने यह कास्टिंग क्यों की?
अब इस पूरे विवाद पर फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने खुलकर अपनी बात रखी है।
कास्टिंग उम्र नहीं, किरदार देखकर की गई
मुकेश छाबड़ा ने साफ कहा कि ‘धुरंधर’ में कास्टिंग किसी की उम्र देखकर नहीं, बल्कि कहानी और किरदार की जरूरत को ध्यान में रखकर की गई है। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक ऐसा किरदार था, जिसके लिए फ्रेशनेस, मासूमियत और इमोशनल डेप्थ जरूरी थी—और यही क्वालिटी इस एक्ट्रेस में नजर आई।
कहानी की डिमांड थी अहम
कास्टिंग डायरेक्टर के मुताबिक, रणवीर सिंह का किरदार फिल्म में अलग-अलग भावनात्मक स्तरों से गुजरता है और उनके साथ दिखने वाली एक्ट्रेस का रोल भी कहानी की आत्मा से जुड़ा है। ऐसे में उम्र का अंतर कोई मुद्दा नहीं बनता, अगर स्क्रीन पर केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस दमदार हो।
पहले भी हो चुकी है ऐसी कास्टिंग
मुकेश छाबड़ा ने यह भी कहा कि हिंदी सिनेमा में पहले भी बड़े उम्र के एक्टर्स के साथ युवा एक्ट्रेसेस काम करती रही हैं और अगर कहानी दर्शकों को बांध लेती है, तो ऐसे सवाल अपने आप खत्म हो जाते हैं।
फिल्म को लेकर बढ़ा उत्साह
‘धुरंधर’ पहले ही अपनी अलग कहानी और रणवीर सिंह के इंटेंस लुक को लेकर चर्चा में है। अब कास्टिंग को लेकर उठे सवालों और उस पर आई सफाई ने फिल्म को और ज्यादा सुर्खियों में ला दिया है।