IAS कोचिंग संस्थान का NOC प्रमाण पत्र रद्द

No objection certificate
No objection certificate of IAS coaching institute cancelled

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने राव IAS स्टडी सर्किल की इमारत को दिया गया अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) रद्द कर दिया है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी मानक पूरे करने के बाद इमारत को अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी किया गया था। शनिवार रात हुई वारदात में जांच के दौरान पाया गया कि बेसमेंट से पानी बाहर निकालने की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए अब हमने अग्नि एनओसी रद्द कर दिया। दमकल अधिकारी ने बताया कि एनओसी रद्द करने के संबंध में विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया जा रहा है। रविवार को ही विभाग ने संस्थान में ढेर सारी अनियमितताएं पाई थी। इसमें ‘बेसमेंट’ में पार्किंग व गोदाम के लिए एनओसी मिला था जिसका उल्लंघन करते हुए कोचिंग संस्थान वहां पुस्तकालय बनाकर विद्यार्थियों की पढ़ाई करवा रहा था। दिल्ली अग्निशमन सूत्रों के मुताबिक जिस समय एनओसी दिया जाता है, उस समय बिंदुवार निगम और शर्तों को पूरा करने की औपचारिकताएं देखी जाती हैं। इन शर्तों को समय-समय पर जांचने की भी प्रक्रिया है या फिर अगर कहीं से संबंधित जगहों के बारे में शिकायत मिलती है तो फिर वहां जांच की जाती है। अगर नियम और शर्तों का उल्लंघन पाया जाता है या कमियां पाई जाती है तो एनओसी रद्द कर दिया जाता है। इस मामले में पुलिस अलग से भी कार्रवाई कर रही है और नगर निगम से गाद निकाले जाने और राव आइएएस स्टडी सर्किल को जारी किए गए ‘क्लीयरेंस सर्टिफिकेट’ के बारे में पूछताछ करेगी।

दमकल अधिकारी ने बताया कि एनओसी रद्द करने के संबंध में विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया जा रहा है। रविवार को अग्निशमन विभाग में ढेर ने कोचिंग संस्थान सारी अनियमितताएं पाई थी।

News by Hindi Patrika