बिहार के आरा के पास शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब दानापुर से बेंगलुरु जाने वाली बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई। चलते हुए ट्रेन की कपलिंग टूट गई, जिससे इंजन आगे बढ़ता चला गया और पीछे के सभी डिब्बे पटरी पर ही छूट गए। घटना इतनी अचानक हुई कि डिब्बों में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार और दहशत फैल गई। कई लोग समझ ही नहीं पाए कि ट्रेन रुक क्यों गई जबकि इंजन नजर ही नहीं आ रहा था।
करीब कुछ किलोमीटर आगे जाकर इंजन रुक पाया और रेलवे कर्मियों को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची, तकनीकी खराबी को ठीक किया गया और डिब्बों को दोबारा जोड़ा गया। राहत की बात है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन जिस तरह से ट्रेन चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई, उससे बड़ा हादसा भी हो सकता था।
रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह समझने की कोशिश की जा रही है कि ट्रेन की कपलिंग टूटने की वजह क्या थी। यात्रियों के अनुसार, यह घटना कुछ ही मिनटों में इतनी तेज हुई कि सभी लोग दहशत में आ गए। हालांकि समय रहते नियंत्रण पा लेने की वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।