कई दिनों से चल रही चर्चाओं के बीच आखिरकार बीसीसीआई ने इस सवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा कि विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर जो भी बातें सोशल मीडिया पर उड़ रही हैं, वे सिर्फ अफवाह हैं। सैकिया के मुताबिक, न तो कोहली से किसी तरह की बातचीत हुई है और न ही उनकी टेस्ट टीम में वापसी को लेकर कोई प्रस्ताव भेजा गया है। गौरतलब है कि कोहली ने इसी साल टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, जिसके बाद टीम के बाहर लगातार उनकी कमी महसूस की जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद जैसे ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर सवाल उठे, कोहली की वापसी को लेकर चर्चा फिर तेज हो गई थी। हालांकि बीसीसीआई ने अब स्थिति साफ कर दी है—फिलहाल कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की कोई योजना नहीं है।